बोलबा. लॉक डाउन का उल्लंघन कर साइकिल से पलामू, बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहे 19 लोगों को पकड़ा गया। इन लोगों को गुरुवार को प्रखंड के बेलकुबा -तलमंगा मार्ग में देखा गया। बीडीओ ज्ञानमणि एक्का और पुलिस द्वारा इन्हें प्रखंड कार्यालय परिसर लाया गया और इन्हें भोजन दिया गया। लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया गया कि ये लोग ओड़िशा के झारसुगुड़ा में भूषण स्टील पावर प्लांट में काम कर रहे थे। लॉक डाउन के दौरान कंपनी द्वारा भोजन की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण इन्हें वहां से निकलना पड़ा। मजदूरों ने कहा कि उन्होंने झारखंड सरकार के हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर खाने की समस्या के बारे जानकारी दी थी। लेकिन मदद नहीं मिली। भूख और परिवार से अलगाव के कारण उन्होंने 400 किलोमीटर दूर बिहार और 800 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश जाने का निर्णय लिया और साईकिल से ही निकल पड़े।