हेमंत सोरेन लूट रहे वाहवाही
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मजदूर दिवस के दिन मजदूरों की पॉलिटिक्स में बिहार से आगे निकल गए हैं। तेलंगाना से चली ट्रेन में सिर्फ मजदूर ही नहीं आ रहे बल्कि उसी रेल में हेमंत सोरेन की वाहवाही भी सवार होकर आ रही है। कोरोना काल में दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया हेमंत सोरेन के लिए तारीफ की गंगा बह रही है। हेमंत ने इसी बीच एक बयान दिया है कि ‘भारत सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को आने की अनुमति दे दी है। अब आपको घर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। आपसे आग्रह है कि धैर्य रखें आपकी सरकार जल्द आप तक पहुंचेगी, स्वस्थ रहें। उन्होंने मजदूर दिवस पर सभी श्रमिकों के साथ झारखंडवासियों को जोहार कहते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि लॉकडाउन में आपको कष्ट झेलने पड़े हैं, हम आपकी शीघ्र सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। यहां बता दें कि मजदूरों को लाने के लिए तेलंगाना से झारखंड विशेष ट्रेन रवाना हुई है।’
” पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन का उदाहरण देते हुए एक ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी,झारखंड के मजदूर तेलंगाना से विशेष ट्रेन से झारखंड लाए जा रहे है। क्या आप BJP के पिछलग्गू ही बने रहेंगे या अपनी अंतरात्मा,ताकत व अनुभव का भी कुछ फायदा उठाएंगे?जब झारखंड को ट्रेन मिल सकती है तो डबल इंजन बिहार सरकार को क्यों नहीं?आप इस सवाल से भाग नहीं सकते?’