लातेहार : कोविड-19 संक्रमण महामारी के महत्वपूर्ण कार्य के क्रम में अपने दायित्व व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर उपायुक्त जिशान कमर ने कार्रवाई की है. आयुक्त ने सदर अस्पताल के सहायक को निलंबित कर दिया है.उपायुक्त जिशान कमर ने सदर अस्पताल के सहायक शशिभूषण तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. श्री तिर्की पर कोविड-19 जैसे महामारी के क्रम में अपने दायित्व व मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं स्पष्टीकरण नहीं सौंपने का आरोप है.
जिला लेखा प्रबंधक समेंत चार निलंबित– उपायुक्त जिशान करने में कोविड-19 महामारी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्य मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला लेखा प्रबंधक (अनुबंध) उमेश प्रसाद, एमपीडब्ल्यू (मनिका) विपिन बिहारी प्रसाद, फिजियोथेरेपिस्ट रविशंकर प्रसाद, लेखा सहायक (एनएचएम) अर्जुन राम को निलंबित कर दिया है. उपायुक्त ने उनका कार्य भार स्थानांतरित कर राज्य मुख्यालय में योगदान देने हेतु विरमित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.