सेटेलाइट तस्वीरों के जरिये यह संभावना जताई गई है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन देश के तटवर्ती शहर वोनसेन के पास स्थित रिजॉर्ट में हो सकते हैं। इन तस्वीरों में किम की पसंदीदा लक्जरी बोट भी रिजॉर्ट के पास खड़ी दिख रही हैं। इनका इस्तेमाल सिर्फ किम ही करते हैं। पिछले हफ्ते इसी रिजॉर्ट के पास किम की निजी ट्रेन भी देखी गई थी।
नई तस्वीरों से कोरोना महामारी के दौरान किम के बेहद सुरक्षित जगह पर समय बिताने की बात पुख्ता होती लग रही है। दक्षिण कोरिया के अलावा अमेरिकी अधिकारी भी मान रहे हैं कि किम के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर आधारहीन है।
वोनसेन रिजॉर्ट में अक्सर छुट्टियां मनाने जातें हैं किम जोंग उन
गत 15 अप्रैल से किम के सार्वजनिक रूप से नहीं दिखने के बाद विदेशी मीडिया में खबर फैली थी कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं। उत्तर कोरिया ने हालांकि अभी अपने सर्वोच्च नेता के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। वोनसेन रिजॉर्ट पर किम अक्सर छुट्टियां मनाने जाते रहे हैं। यहां किम की कई महंगी याट और बास्केटबॉल कोर्ट भी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था, मेरे पास है उनके बारे में बहुत अच्छी जानकारी
वहीं, अभी हाल ही में किम जोंग उन की सेहत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि उन्हें किम जोंग-उन की स्थिति के बारे में ‘बेहतर जानकारी है’, लेकिन उत्तर कोरियाई नेता के खराब स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों के बीच वह अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मैं आपको यह नहीं बता सकता कि असल में उनकी (किम जोंग-उन) क्या स्थिति है। हां, मेरे पास उनके बारे में बहुत अच्छी जानकारी है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकता। अभी मैं सिर्फ उनके अच्छे होने की कामना करता हूं।’