झारखंड के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में मंगलवार से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त कर दी गई है। यहां से लाेगों के बाहर निकलने की बात सामने आने के बाद सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है। वहीं, रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमितों मरीजों को देखते हुए राजधानी के सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है। केवल मान्य मामलों में ही छूट दी जा रही है।
बताते चलें कि पूरे रांची जिले में अब तक 76 मरीज सामने आ चुके हैं। उसमें भी हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या सर्वाधिक 52 है।पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद बुधवार को राजधानी की तस्वीर में काफी बदलाव देखने को मिला। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। उन्हें भी पुलिस जांच से होकर गुजरना पड़ा। सब्जी बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी कम देखी गई। हिंदपीढ़ी के अलावे जहां भी जरूरत महसूस होगी, सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी।