औरंगाबाद। एनपीजीसी बिजली परियोजना के द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों में मंगलवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। परियोजना के सीईओ विजय सिंह के द्वारा शिवनपुर, रहरा, रघुनाथपुर, माधे, नरारी खुर्द, ससना, महुआ के अलावा अन्य गावों में लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 1500 से अधिक खाद्य सामग्री का पैकेट ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। इस दौरान करीब 600 मास्क का वितरण किया गया। साथ ही नरारी कला खुर्द, बड़ेम एवं एनटीपीसी खैरा थाना को भी सैनिटाइज किया गया। बड़ेम गांव स्थित सामुदायिक किचेन को राशन, किराना सामान समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। सिलाई प्रशिक्षित महिलाओं को मास्क बनाने को लेकर प्रेरित किया गया।
स्वरा महिला संघ के द्वारा परियोजना परिसर में कार्यरत मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया गया। परियोजना के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला प्रशासन के माध्यम से 50 हजार की वित्तीय सहायता दी गई है। राशन का 3000 पैकेट उपलब्ध कराया गया है। परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर परियोजना के श्रमिकों के बीच खाद्य पैकेट एवं मास्क का वितरण हर सप्ताह की जा रही है। इस मौके पर एनपीजीसी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।