जमशेदपुर: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हमारे योद्धाओं (डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी) का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ उबर कंपनी ने एमजीएम अस्पताल को 30 लग्जरी कार ड्राइवर व तेल के साथ उपलब्ध कराई है, जो अस्पताल के डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों को घर से लाने व पहुंचाने का कार्य करेगी। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी।
वहीं, व्यवसायिक कार्य में इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए प्रबंधन ने उबर कंपनी से संपर्क किया। उबर कंपनी की एक शिफ्ट में दस कार उपलब्ध होगी। फिलहाल तीन मई तक यह सेवा मिलेगी।
इस तरह मिलेगी सुविधा
रविवार से उबर कंपनी ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को घर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रबंधन के पास वैसे सभी डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की सूची मौजूद है जिनके पास यातायात की सुविधा नहीं है। वैसे लोगों की सूची कंपनी को भी उपलब्ध करा दी गई है। ताकि उनको समय पर घर से लाने व पहुंचाने का कार्य आसानी से कर सकें। एमजीएम अस्पताल के कर्मचारी करीब दस किलोमीटर के अंदर ही रहते हैं।