रांची: काेराेना की चेन ताेड़ने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन है। लेकिन कुछ लाेगाें की लापरवाही और गलतियाें से यह चेन टूटने की बजाय जुड़ती ही जा रही है। रांची में लाेगाें की लापरवाही से काेराेना का संक्रमण और बढ़ने का खतरा पैदा हाे गया है। लोग सुबह सब्जी खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंस को मैटेंन करने से कतरा रहे हैं। वहीं, अब पुलिस सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए सख्ती बरत रही है। अब तक रांची में 56 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है।
इधर, कांटाटोली नेताजी नगर से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद क्षेत्र में मरीज के संर्पक में आए लोगों का सैंपल लिया गया। रविवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में सदर अस्पताल की पांच नर्स भी शामिल हैं। राज्य का यह पहला मामला है, जब किसी मेडिकल टीम के सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार काे मिले नए पाॅजिटिव में से 13 रांची के, एक जामताड़ा से, जबकि दाे गढ़वा के हैं। इनमें भी 6 मरीज अकेले रांची में काेराेना का हाॅट स्पाॅट बन चुके हिंदपीढ़ी के है। वहीं, सदर अस्पताल रांची की पांच नर्सें, गुरुनानक स्कूल का एक सफाई कर्मचारी, एक लाेवाडीह और दाे पाॅजिटिव गढ़वा के हैं। इसके साथ ही रांची में काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़कर 56 हाे गई है, जिनमें अकेले हिंदपीढ़ी के 45 मरीज हैं।