देवघ: लॉकडाउन में देवघर के लोगों के द्वारा बेहतर मिसाल पेश की जा रही है। पूरे शहर में लोगों के द्वारा लॉकडाउन का पूरा पालन किया जा रहा है। साल का सबसे शुभ दिन माना जाने वाला अक्षय तृतीया सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुआ। बतादें कि, अक्षय तृतीया के दिन पूरे शहर में धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों का तांता लगा रहता था। मंदिर परिसर में भी कहीं तिल रखने तक की जगह नहीं रहती थी।
इसके साथ ही अन्य कई तरह के कार्य आज के दिन शुरू किए जाते थे लेकिन इस बार अक्षय तृतीया के दिन पूरे शहर में किसी भी प्रकार का कोई शुभ कार्य नहीं किया गया। लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लॉक डाउन के नियम का पालन किया और हर दिन की तरह अक्षय तृतीया के दिन भी पूरा शहर सन्नाटे में रहा।