धनबाद: लॉकडाउन का पुलिस-प्रशासन सख्ती से पालन करवा रही है। रविवार सुबह भी सब्जी बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखा और भीड़ में खरीदारी की। वहीं, पुलिस की सख्ती के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। इधर, छत्तीसगढ़ से 5 बाइक पर सवार 10 युवक को पश्चिम बंगाल जाते हुए रणधीर वर्मा चौक पर तैनात पुलिस ने जांच के क्रम में पकड़ा। सभी को क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इधर, धनबाद के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। यही नहीं, उनके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
ये सभी छत्तीसगढ़ में कपड़े की फेरी लगाते थे। ऐसे में एक महीने के लॉकडाउन में उनकी स्थिति खराब हो गई। वहां पर इन लोगों को खाना पीना भी नहीं मिल रहा था। ऐसे में 5 बाइक पर 10 युवक सवार होकर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के लिए निकल पड़े। पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर इन्हें पकड़ लिया गया। वहीं, धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सुबह रणधीर वर्मा चौक पर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया गया।