गुमला: साप्ताहिक बाजार संचालन और ट्रैफिक नियंत्रण में 46 बटालियन एनसीसी के वाॅलेंटियर कैडेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार के निर्देशानुसार उन्हें छोटे-छोटे समूहों में विभक्त कर नगर के विभिन्न स्थानों में तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि अब साप्ताहिक बाजार दो के बजाय चार दिन लगाए जाएंगे एवं पालकोट रोड में सब्जी बाजार लगाए जाने की व्यवस्था की जाने के कारण अनावश्यक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके पूर्व एएनओ थर्ड ऑफिसर अभिजीत झा ने एक्सरसाइज एनसीसी योगदान के महत्व को दर्शाता एवं कैडेट प्रियंका कुमारी द्वारा जन जागरुकता के लिए स्वनिर्मित बैनर को अधिकारियों के समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने भरपूर प्रशंसा की। ऑफिशियल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुदीप सिन्हा ने भी बाजार में सब्जी विक्रेताओं से निश्चित दूरी बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में कैडेट काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। प्रशासन के अधीन इस प्रकार की सामुदायिक सेवा के माध्यम से उन्हें कई नई चीजें सीखने का अवसर प्राप्त होगा। प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से हर पल की निगरानी की जा रही है और स्टेडियम टू के ड्रोन कैमरे से लिए चित्र से जिस व्यवस्थित स्वरूप का संदेश मिला है। उसकी सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर प्रशंसा की है। ज्ञात हो कि एक्सरसाइज एनसीसी योगदान के झारखंड नोडल पदाधिकारी कर्नल आर एस चौहान लगातार कैडेटों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट हेमंत कुमार भगत, सूबेदार महेंद्र सिंह, सूबेदार फुल सिंह, सूबेदार रैतुल सैकिया, नायब सूबेदार श्याम सुंदर, सीटीओ पुनीत एवं जेसीओ तथा एनसीओ के नेतृत्व में कैडेटों ने अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर योगदान दिया।