घाटशिला: घाटशिला आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित एक जवान को कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। शाम को धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गईं। सड़कों पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई। सुबह लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि जवान पाॅजिटिव निकला है। शाम को डीसी सहित पुलिस के बड़े अधिकारियों के स्टेशन पहुंचने पर लोग समझ गए कि मामला गड़बड़ है। उसके बाद स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद हो गईं। जानकारी हो कि सभी जवान नई दिल्ली से कारतूस तथा हथियार लाने के लिए गए थे। वहां से कोरोना भी साथ ले अाए। दोपहर एक बजे एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, बीडीओ संजय दास, सीओ रिंकू कुमार सर्विलांस टीम केे साथ स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ बैरक गए। वहां ओसी दयानंद प्रसाद को बुलवाया। उसके बाद पूरी जानकारी ली। जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री ली गई। उक्त जवान को जिस कमरे में क्वारेंटाइन किया गया था, उसकी भी जांच की गई।
उसके बाद एचसीएल के दमकल को बुलाकर रेलवे काॅलोनी तथा स्टेशन परिसर और बैरक को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। इधर सर्विलांस टीम ने 7 अधिकारी 3 हवलदार सहित 41 जवानों का जांच के लिए सैंपल लिया है। इधर एक एएसआई जिसका कोरोना जांच निगेटिव निकला वह रेलवे काॅलोनी में क्वार्टर में रहता है। उसकी पत्नी तथा दो बच्चों का स्वाब जांच के लिए सैंपल लिया गया।