गावां: गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत स्थित किशनपुर में ग्रामीणों ने शुक्रवार को अनाज व सेनिटाइजर एवं मास्क आदि नहीं मिलने से नाराज होकर धरना दिया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने स्लोगन लिखी तख्ती लेकर सोशल डिस्टेंस के साथ लगभग तीन घंटे तक धरना पर बैठे व गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन पाने पर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में काफी लोग राशन कार्ड से वंचित हैं। ऑनलाइन आवेदन भी दिया गया है लेकिन उनलोगों का कार्ड नहीं बन पाया है। कई बार वे लोग मुखिया के पास फरियाद लेकर भी पहुंचे थे, लेकिन कार्ड नहीं बना। घोषणा की गई थी कि जिनके पास कार्ड नहीं है वैसे लोगों को भी अनाज दिया जाएगा। इसके बावजूद इस गांव में किसी को अनाज नहीं दिया गया। गांव में सेनिटाइजर, मास्क व साबून आदि का वितरण भी अबतक नहीं किया गया है। ग्रामीणें ने कहा कि लॉकडाउन में कई लोगों की हालत खराब है।
जिनका कार्ड नहीं है उसका राशन नहीं आया है: मुखिया
इधर गदर मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना में जितना भी अनाज का आवंटन हुआ था उसका वितरण कर दिया गया है। जिनका कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें आनाज आने पर दिया जाएगा। वे इसके लिए प्रयासरत हैं।