कोडरमा: कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं असहायों को भुखमरी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई फूड बैंक वरदान साबित हो रही है। अब तक जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे 2087 परिवारों को फूड बैंक के माध्यम से अनाज सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा चूकी है। इससे उन परिवारों को काफी लाभ मिला है। वहीं अब तक जिले में किसी भी क्षेत्र से किसी गरीब परिवार के भूख से मौत की शिकायते नहीं मिली है। इसके संचालन को लेकर जिले के उपायुक्त द्वारा तीन सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है। जिनके द्वारा गरीब परिवारों के आकलन के आधार पर संबंधित क्षेत्रों में फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य वैसे परिवारों को लाभ पहुंचाना है जो लॉकडाउन के दौरान जीविकोपार्जन के अभाव में दो वक्त के भोजन के लिए जूझ रहे है।
फूड बैंक में 4029 पैकेट हुए है प्राप्त : गरीब परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के समाजसेवियों, व्यवसायियों सहित स्वंय सेवी संस्थाओं की मदद से शुरू की गई फूड बैंक की योजना में अब तक 4029 पैकेट प्राप्त हुए है। इन पैकेटों में औसतन 3 किलो चावल एंव आटा, 750 ग्राम दाल, 250 ग्राम तेल, 1 किलो नमक, 500 ग्राम सोयाबीन, मसाला, साबुन एवं मास्क उपलब्ध होते है। प्रशासन की इस मुहीम में लाेगों से सहयोग की कि गई अपील के बाद काफी लोग मदद को आगे आए है। जिसमें व्यवसायी, स्कूलों के प्रबंधक, कई एनजीओ व स्वंय सेवी संस्था सहित बैंक शामिल है।