जहानाबाद: लॉकडाउन की एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बिहार के जहानाबाद में जहां लॉकडाउन के कराण बेटी की शादी टल जाने से परेशान पिता ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है।
बतादें कि, मामला कल्पा थाना क्षेत्र के छोटी कल्पा गांव की है जहां के रहने वाले शिवाधार सिंह उर्फ बाढ़ों सिंह ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उन्होंने अपने सिर में गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिससे उसने गोली मारी है, वह हथियार अवैध बताया जा रहा है।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी बहन की शादी तय थी. डेट भी फिक्स था। 19 अप्रैल को तिलक और 25 अप्रैल को बारात आने वाली थी। इसकी सारी तैयारियां कर ली गई थी। लेकिन लॉकडाउन 2 के बाद इसे स्थगित करना पड़ा. जिसके बाद से ही पापा परेशान चल रहे थे।