धनबाद: अब तक कोरोना संक्रमित दो मरीजों की पहचान की जा चुकी है। वहीं, पड़ोसी जिला बोकारो में 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने दोनो ही जिलों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है।
बतादें कि, सुबह गाड़ियों से घरों से बाहर आए लोगों को पुलिस ने सख्ती के साथ रोका। बाइक पर दो सवारी नहीं बैठने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। कई लोग तो बिना मास्क ही घरों से बाहर निकल आए। वहीं, सब्जी खरीदारी के दौरान भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर नहीं आए।
डीएस कॉलोनी के पांच लोगों का लिया सैंपल
डीएस कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव रेल कर्मी के संपर्क में आए लोगों की जांच जारी है। गुरुवार को डीएस कॉलोनी के 5 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। वहीं, कोरोना संक्रमित रेल कर्मी और कुमारधुबी निवासी का भी सैंपल लिया गया। इसके अलावे 53 अन्य सैंपल लिए गए। पुलिस ने कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया। हेल्थ विभाग और सफाई कर्मियों को छोड़ किसी को भी कॉलोनी के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं मिली।