खाजपुरा स्थित शिवमंदिर वाली गली के 65 घर, 210 परिवार और 1300 की आबादी कंटेनमेंट जोन में है। इस गली से सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां के लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आपात स्थिति में मजिस्ट्रेट की अनुमति से ही निकल सकते हैं। आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होम डिलिवरी के माध्यम से हो रही है। इसके लिए प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों को चिह्नित कर कंटेनमेंट जोन में आपूर्ति बहाल रखने का पास जारी किया है। पैसा देकर लोग जरूरत के हिसाब से दूध, किराना सामान, सब्जी आदि खरीद रहे हैं। इस इलाके के नोडल पदाधिकारी सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया को बनाया गया है।
तीन किमी का इलाका बफर जोन: 3 घंटे खुलेंगी दुकानें
खाजपुरा शिवमंदिर से चारों तरफ तीन किलोमीटर का इलाका बफर जोन में है। यहां आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने के लिए परिवार के एक सदस्य को ही निकलने की अनुमति दी गई है। इस इलाके में शुक्रवार को चिह्नित दुकानें सुबह 9 से 12 बजे तक खुलेंगी। इसी समय परिवार का एक सदस्य खरीदारी के लिए निकल सकेगा। आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर तत्काल अपने घर लौट जाना होगा। इस दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान लोगों से पूछताछ करते रहेंगे।