रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई है। बुधवार देर शाम चार नए मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। चार नए मरीजों में तीन रांची के हिंदपीढ़ी से जबकि एक गढ़वा से है। वहीं सिर्फ हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो गई है। राजधानी रांची के बेड़ो और बरियातू में भी एक-एक संक्रमण का मामला आ चुका है।
वहीं राज्य में अब तक कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम तक राज्य में 4500 कोरोना संदिग्ध की जांच हो चुकी है। राजधानी रांची (हिंदपीढ़ी-बरियातू-बेड़ो) में 29, बोकारो में 10, हजारीबाग में 3, धनबाद-सिमडेगा में 2-2, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा और गढ़वा में एक-एक संक्रमण का मामला सामने आ चुका है।
बतादें कि, झारखंड सरकार ने बुधवार को पूरे राज्य में पान-मसाला, तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पान मसाला खाकर जहां-तहां थूकने वालों पर सख्त निगरानी रखने और पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को सीधा जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने यह आदेश जारी किया।