बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने गर्दनीबाग थाने में टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के खिलाफ देश में नफरत फैलाने, देश का माहौल खराब करने तथा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है।साथ ही उन्होंने पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की है।
कौकब कादरी बुधवार को देर रात गर्दनीबाग थाने पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष कुमार अरविंद गौतम से मिलकर दिए गए आवेदन में कहा कि देश में सभी भाषा और धर्म के लोग आपदा से निकलने का प्रयास कर रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री सभी जाति धर्म के लोगों से एकजुट होकर इस महामारी से लडऩे की अपील कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनके द्वारा देश में धर्म के नाम पर नफरत फैला जा रहा है।
कादरी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए थाने में मामला दर्ज कराने को आवेदन दिया है। संविधान के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष ने आवेदन प्राप्त करने की पुष्टि की है।
बता दें कि समाचार चैनल पर संपादक अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर में संत की भीड़ द्वारा हत्या कर दिए जाने पर ‘पूछता है भारत’ डिबेट कार्यक्रम किया था जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर टिप्पणी की थी। साथ ही धर्म विशेष को लेकर भी कई टिप्पणियां की थीं।
इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर बहस हो रही है। कुछ लोग अर्णब गोस्वामी का समर्थन कर रहे हैं तो ज्यादातर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
अब समाचार चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने अपने वक्तव्य से देश की जनता के सद्भाव को समुदाय के आधार पर भड़काया। साथ ही देश के विभिन्न समुदायों के बीच नफरत का वातावरण बनाया गया है।