पटना: साेमवार काे सरकारी कार्यालय खुले, जहां कर्मियों को स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश मिला। बतादें कि, सचिवालय, बिजली कंपनी मुख्यालय, नियोजन भवन सहित जिला प्रशासन के कार्यालयों में गेट पर ही तापमान मापने की व्यवस्था की गई है। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। अधिकारियों की 50 फीसदी और स्थायी की उपस्थिति 33 प्रतिशत रही।
पेसू के राजस्व काउंटर खुले
पेसू के सभी 13 डिविजन कार्यालयों में राजस्व कांउटर खोल दिया गया है। उपभोक्ताओं का हाथ सेनेटाइज कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए गोले का निर्माण किया गया है। हर डिविजन कार्यालय में सोमवार को करीब 25 उपभोक्ताओं ने काउंटर पर जाकर बिजली बिल जमा किया। इसके साथ नया कनेक्शन के लिए आवेदन देने वालों की समीक्षा चल रही है। जल्द ही नया कनेक्शन देने का कार्य शुरू होगा। लेकिन, अभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य बंद रहेगा। बिजली बिल की गड़बड़ी में सुधार होगा।