पटना: कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से परेशानी में घिरे बिहार के युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य में 33916 शिक्षकों की बहाली करने का फैसला लिया गया है। बतादें कि, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। शिक्षकों की बहाली उच्च माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों में खोले जा रहे ऐसे 2950 नए स्कूलों में की जाएगी। यह बहाली पहले से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति के अतिरिक्त होगी।
अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि, उच्च माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों के लिए 32 हजार 916 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पर नियोजन इकाइयों के माध्यम से बहाली करने की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा उच्च माध्यमिक स्तर पर 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
बहाली के लिए योग्यता–
- शिक्षकों के लिए बीएड के साथ संबंधित विषय में एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा
- कंप्यूटर शिक्षक के उम्मीदवारों का पीजी डिप्लोमा या एमसीए सहित कंप्यूटर से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता के साथ एसटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए। कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं रखी गई है।