सरकार ने देशभर में जारी लॉकडाउन में एक दिन पहले दी गईं रियायतों को लेकर स्थिति साफ की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन को रिचार्ज करने वाली सुविधाएं दी जा सकेंगी। इसी के साथ शहरों में ब्रेड बनाने की फैक्ट्री और आटा मिलें भी खुल सकेंगी। देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा, लेकिन 20 अप्रैल से सरकार ने कोरोनावायरस के गैर-कंटेनमेंट इलाकों में कुछ सेवाओं की इजाजत दी थी।
सरकार ने तीन बातों को साफ किया
- जो बुजुर्ग घरों में हैं और बीमार हैं, उनकी देखभाल के लिए आने वालों को लॉकडाउन में छूट रहेगी।
- मोबाइल के प्रीपेड कनेक्शन को रिचार्ज करने की सुविधाएं दी जा सकेंगी
- शहरी इलाकों में ब्रेड बनाने की फैक्ट्रियां, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, फ्लोर मिलें और दाल मिलें खुल सकेंगी। इन्हें जरूरी सेवाओं के तहत छूट दी गई है।