रांची: राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 है। 31 मार्च को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। अब तक राज्य में 4500 कोरोना संदिग्ध की जांच हो चुकी है। लॉकडाउन फेज-2 के आठवें दिन बुधवार को राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में लॉकडाउन का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन
बतादें कि, कहीं-कहीं बाजारों में भीड़ है लेकिन वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। वहीं, सड़कों पर मालवाहक गाड़ियों संचालन सुचारू रूप से शुरू हो चुका है।
साथ ही, रेड जोन रांची के हिंदपीढ़ी में पुलिस और प्रशासन एतिहात बरत रही है। यहां बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी जारी है। साथ ही यहां के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। रांची के ही बेड़ो में मिले कोरोना संक्रमित मरीज के घर के तीन किलोमीटर की परिधि में भी एतिहात बरती जा रही है। यहां लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी जारी है।