भागलपुर: मंगलवार को शहर के सुमाली मोहल्ला में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने से मना करने पर पुलिस पर हमला किया गया और शटर के अंदर खींचकर एसआई के साथ मारपीट की गई, साथ ही, वर्दी तक फाड़ दी गई।
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस जवान पहुंचे मौके पर
बतादें कि, पुलिस पर हमला की सूचना मिलते ही पुलिस जवानों के साथ एसएचओ सह ट्रेनी आइपीएस सागर कुमार मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर दो महिला, एक अधिवक्ता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुमार ने बताया कि सुबह में पुलिस गश्ती दल बाजार में निकली थी। इस बीच रास्ते में नीरू बैंगल स्टोर खुला दिखा और उसके अंदर 20-25 लोग थे।
पुलिस ने स्टोर करने को कहा था बंद –
दरअसल, पुलिस ने स्टोर को बंद करने को कहा तो एक दर्जन से ज्यादा लोग एसआई और पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी से पेश आए। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतनी चाही, तो उनलोगों ने एसआई ददन प्रसाद को शटर के अंदर खींच लिया और बुरी तरह मारपीट की। एक अन्य जवान के साथ भी मारपीट की। कुमार ने बताया कि मामले में एसआई चोटिल हो गए और उनकी वर्दी तक फट गई।