टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को दुनिया के बेस्ट फील्डरों में शुमार किया जाता है। मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज रहे कैफ ने अपने समय में टीम इंडिया के लिए कुछ ऐसे कैच लपके हैं, जो देखकर आज भी लोग हैरान रह जाते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी मोहम्मद कैफ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। तेंदुलकर ने एक मजेदार किस्सा बताया और इस दौरान उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया कि क्यों कैफ का नाम ‘भाई साहब’ रखा गया था।
शोएब अख्तर का ‘लाहौर में बर्फ’ वाला जवाब सुनील गावस्कर को आया पसंद
तेंदुलकर ने एक मजेदार किस्सा याद किया, जिसमें उन्होंने कैफ को एक नया नाम दिया था। सचिन कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के कारण रद्द हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात कर रहे थे, जहां वे इंडिया लीजेंड्स की ओर से वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेल रहे थे। इस सीरीज के पहले मैच में कैफ काफी गंभीर दिख रहे थे और अपनी पूरी कोशिश करते नजर आ रहे थे। इस पर उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज में आगाह किया गया कि अभी तो टूर्नामेंट में कई मैच होने हैं।
बूढ़ा कहे जाने पर ब्रावो ने धोनी को किया था चैलेंज और दौड़ मिली थी हार
सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमें कैफ को सतर्क रहने के लिए कहना पड़ा। हमने उनका नाम ‘भाई साहब, भाई साहब, थोड़ा संभलके’ रखा था। टूर्नामेंट का यह पहला मैच था और हमें काफी मैच खेलने थे।’ उन्होंने कहा, ‘क्या होगा अगर तुम्हें चोट लग जाती या कुछ और हो जाता। उनके लिए फील्डिंग में डाइव लगाना स्वभाविक था। वो सोचते हैं कि अगर तुम फिट रहते हो ऐसी चीजें करना जारी रखोगे। वास्तव में वो बहुत फिट खिलाड़ी हैं। वो टीम में एक शानदार फील्डर थे।’