धनबाद: जिले में दो व पड़ाेस के बोकारो में 10 काेरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद धनबाद प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। कुमारधुबी व डीएस कॉलोनी के आसपास लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। घरों व सड़कों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वो घरों में रहे। कोरोना मरीज का डीएस कॉलोनी स्थित आवास के एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा है।
की जा रही हाेम डिलीवरी
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके डीएस काॅलाेनी और अंजतापाड़ा में जिला प्रशासन की ओर से 21 घराें में विभिन्न सामग्रियों की हाेम डिलीवरी कराई गई। सीओ धनबाद ने बताया कि रविवार काे कर्फ्यू लागू हाेने से पहले अधिकतर लाेगाें ने अावश्यक सामग्री की खरीदारी कर ली थी। इसलिए ज्यादा घराें से जरूरी समानाें की मांग नहीं हुई। 12 लाेगाें ने विभिन्न मेडिकल सुविधा की मांग की, जिन्हें उपलब्ध करा दिया गया है। सीओ ने कहा कि िकसी भी समान की जरूरत है ताे प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर फाेन करें।