पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन फेज-2 का मंगलवार को सातवां दिन है। राज्य में अब तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 17 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। ये सभी नालंदा जिले के हैं।
बतादें कि, नालंदा में लगातार दो दिनों से मरीज मिल रहे हैं। 48 घंटे में 21 नए केस सामने आए। यहां डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए 79 लोगों की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राहत की बात यह है कि रेड जोन सीवान में पिछले एक हफ्ते से कोई नया केस सामने नहीं आया है।
गया और छपरा ऑरेंज से ग्रीन जोन में आए
बिहार के 14 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है। राहत की बात यह है कि धीरे-धीरे कई जिले कोरोना संक्रमण की जाल से बाहर निकलने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गया और सारण को ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने की घोषणा की है। जल्द ही गोपालगंज, भागलपुर और लखीसराय जिले के भी ग्रीन जोन में जाने की घोषणा होगी। इस जिलों में 15-20 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं। जितने पॉजिटिव केस आए थे, वे स्वस्थ होकर आइसोलेट हो गए हैं।