पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिहार के तीन कदमों ने उसे देश में अव्वल बनाया है। पूरे देश में इसकी प्रशंसा हुई। अब तो बिहार की पहल का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं।
साथ ही कहा, प्रवासियों को 1-1 हजार की मदद, स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन व घर-घर जाकर प्लस पोलियो की तर्ज पर व्यापक सर्वेक्षण, स्क्रीनिंग कर संक्रमितों की पहचान करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने वैश्विक महामारी कोरोना का मजबूती से मुकाबला किया है। इसका नतीजा है कि दूसरे राज्यों की तुलना में आबादी के अनुपात में बिहार में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 86 और मरने वालों की तादाद केवल 2 तक सीमित है। बिहार का अनुसरण करते हुए झारखंड ने जहां योजना प्रारंभ की है। वहीं, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल और उड़ीसा भी शुरुआत करने की तैयारी में हैं।