रांची: राजधानी रांची में पहली बार हॉट स्पाॅट बने हिंदपीढ़ी के बाहर भी कोरोना संक्रमण का मामला मिला है। रांची में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 19 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं नजर आ रहे हैं।
रविवार की सुबह भी कई क्षेत्रों में सब्जी खरीदारी के लिए लोग आम दिनों की तरह सड़क पर निकल आए। सब्जी दुकानों में भी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस पर ध्यान नहीं दिया लोगों ने और खरीदारी की। कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन के सामने लगे सब्जी बाजार में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले। यह आदत लोगों के बीच संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकता है। वहीं, रांची नगर निगम ने रविवार को शहर के कई क्षेत्रों मैं सैनिटाइजेशन कराने का अभियान शुरू कर दिया। इसके लिए फायर बिग्रेड के बड़े वाहनों को सड़कों पर उतार दिया गया। 4000 लीटर क्षमता से लैश इस दमकल में करीब 3500 लीटर एक परसेंट सोडियम हाइपोक्लोराइट कीटनाशक भरा जा रहा है। इससे प्रत्येक घर में खिड़की- दरवाजे, बाग बगीचे, पेड़-पौधे, बिजली के पोल, घर में लगे वाहन को सैनिटाइज किया जा रहा है।