पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन फेज-2 का रविवार को पांचवां दिन है। पिछले 24 घंटे में बिहार में एक पॉजिटव मरीज की पुष्टि हुई है जबकि 5 लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बतादें कि, 14 दिनों के क्वारेंटाइन के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।
हालांकि, पटना के खाजपुरा में पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके को तीन किलोमीटर तक सील कर दिया गया है। मरीज के संपर्क में आने वाले 12 लोग क्वारंटाइन किये गए हैं और इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। तीन किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले 20 हजार घरों के लोगों की जांच की जाएगी।