पटना: कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने सीवान जिले में पिछले 72 घंटे में कोई नया केस सामने नहीं आया है। बतादें कि, अब तक 29 पॉजिटिव में से 17 लोग ठीक हो चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अन्य मरीजों की हालत भी बेहतर है। बेगूसराय में पिछले 48 घंटे में एक नया केस सामने आया है। वह पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था।
वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन फेज-2 का रविवार को पांचवां दिन है। पिछले 24 घंटे में बिहार में एक पॉजिटव मरीज की पुष्टि हुई है जबकि 5 लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।