देश भर में कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है। इस वजह से देश भर में शराब की दुकानें भी बंद हैं। इस बीच मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों की कारस्तानी उन पर भारी पड़ी है।शराब की बोतलें पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा को शनिवार(18 अप्रैल) को एसडीएम बरेली ब्रजेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया।
रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह रावत ने इन तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।इस संबंध में अधिक जानकारी का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।इन तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा की यह तस्वीर 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर हो गई। तीनों अधिकारियों की शराब की महंगी बोतलों के साथ सेल्फी वाली तस्वीर कई सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई।