धनबाद: झारखंड के धनबाद में शनिवार रात एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हो गई है। नया संक्रमित रेलवे का ट्रैकमैन है और वह पिछले दिनों बोकारो से लौटा था। उसके घर के 3 किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उधर, डीसी अमित कुमार के अलावा एसिड अटैक पीड़िता सोनाली मुखर्जी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। रांची का हिंदपीढ़ी इलाका झारखंड में कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित है।
धनबाद: संक्रमित ट्रैकमैन की पत्नी गर्भवती
यहां संक्रमित मिला रेलवे कर्मी 21 मार्च को बोकारो स्थित ससुराल गया था। 27 मार्च को वह धनबाद लौटा। 13 अप्रैल के बाद उसकी तबीयत खराब हुई। 15 अप्रैल को वह डीआरएम कार्यालय पहुंचा, जहां जांच में शरीर का तापमान अधिक मिलने पर उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। सैंपल लेने के बाद उसे रेलवे अस्पताल स्थित क्वारैंटाइन वार्ड में रखा गया है। फिलहाल संक्रमित की पत्नी समेत पूरा परिवार बोकारो में है। अधिकारियों ने उसके ससुरालवालों से संपर्क साधा है। मरीज की पत्नी गर्भवती है।