जमशेदपुर: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद शहर की पुलिस अब ज्यादा सक्रिय व सख्त हो गई है। हालांकि रविवार को लॉकडाउन फेज-2 के पांचवें दिन शहर के कुछ इलाकों में लोगों की चहल-पहल दिखी लेकिन सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने लोगों से एतिहात बरतने की हिदायत व घरों में ही रहने की अपील की।
वहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन वहां कार्य करने वाले स्वास्थकर्मियों व आरएमपी डॉक्टरों (झोला छाप) की मदद लेगा। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के निर्देश पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।