दरभंगा: 8 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से शनिवार से लगातार 7 वें दिन एनसीसी कैडेट द्वारा लोगों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कर्नल विनोद कालरा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए एनसीसी कैडेट भी प्रशासन के साथ खड़े हैं। एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन अनिल कुमार चौधरी ने कैडेटों को बताया कि कोविड-19 महामारी में पहले अपने आप को बचाव करना है। मास्क पहने, ग्लब्स पहने तथा इधर-उधर नहीं घूमे।
बतादें कि, जिस किसी भी वस्तु या सामान को छुएं तो उसके तुरंत बाद सेनेटाइजर से हाथ अवश्य धोए। किसी से हाथ ना मिलाए सबको नमस्कार व जय हिंद से संबोधित करें। इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम लोग अपने शहर के लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं।