पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिला और अनुमंडल अस्पतालों में अन्य बीमारियों के इलाज के लिए ओपीडी शुरू कर दी जाए। कोरोना मरीजों के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों का भी इलाज होना चाहिए। इसके लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी कर ली जाए। कोरोना वायरस के इलाज के साथ-साथ अन्य अस्पतालों को चिह्नित कर उसमें दूसरी बीमारियों के इलाज की व्यवस्था करें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
जिला स्तर पर अस्पतालों के मेंटेनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के लिए एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था जरूरी है लेकिन इसके साथ ही अन्य रोगों के मरीजों के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। बतादें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लगभग 5.30 घंटे तक सभी जिलों के डीएम व एसपी, प्रमण्डलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी और विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की।