भारत सरकार ने कुछ दिन पहले आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की थी। हाल ही में नीति आयोग ने ट्वीट करते हुए बताया था कि इस ऐप ने रिकॉर्ड कायम किया है। मात्र 13 दिनों में इसे 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, अब इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर यह ऐलान किया है कि यह ऐप भारत में 6 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए लोगों को कोरोना संक्रमित मरीजों को ट्रैक किया जा सकता है। इस बारे में यह यूजर्स को अलर्ट भी भेजता है। जब से यह ऐप लॉन्च की गई है तब से लेकर अब तक यह लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई है जिसका अंदाजा इसके डाउनलोड्स से लगाया जा सकता है।
रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। इसमें 25 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया गया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि आरोग्य सेतु ऐप को 6 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह दिखाता है कि हर भारतीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना से जंग लड़ रहा है। भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।