बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद उर्फ लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से अन्यत्र शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है। कारा महानिरीक्षक शशि रंजन ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी के आवेदन के आधार पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है।

पत्र में लिखा गया है कि 74 वर्षीय लालू प्रसाद उर्फ लालू प्रसाद यादव उच्च श्रेणी सजावार बंदी हैं। वर्तमान में रिम्स में इलाजरत हैं। उनका रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज किया जा रहा है। उसी पेइंग वार्ड भवन में ही कोरोना सेंटर अवस्थित है। इसके चलते कोरोना के संक्रमण से इंकार नहीं किया जा सकता है। रिम्स प्रबंधन के माध्यम से भी उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। लालू प्रसाद वर्तमान में तीन कांडों में सजायाफ्ता हैं और पांच कांडों में विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। मेडिकल बोर्ड के परामर्श पर लालू प्रसाद का इलाज के लिए एम्स नई दिल्ली से वरीय नेफ्रोलोजिस्ट बुलाने के लिए भी पत्राचार किया गया है।