कोरोना वायरस की वजह से लोगों को क्वारंटाइन किया गया हैं। अब कोरोना अस्पतालों में अब मरीजों को भोजन, पानी और दवा के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं जाना होगा, बल्कि ‘को-बोट’ पहुंचकर जरूरी सामानों की आपूर्ति कर देगा। को-बोट रिमोट से संचालित रोबोटिक उपकरण है, जिस पर 30 किलोग्राम वजन रखा जा सकेगा।
बतादें कि, पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने देश का पहला रोबोटिक्स उपकरण तैयार किया है। उन्होंने हाईटेक क्वारंटीन बेड भी तैयार किया है। यह बेड एक कमरे की तरह है, जिससे किसी स्वास्थ्य कर्मचारी को संक्रमण नहीं होगा। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी रंजन ने दोनों उपकरणों को घर के गैराज में तैयार किया।