झारखंड: धनबाद में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हो गई है। बतादें कि, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी।
कुलकर्णी ने बताया कि प्रदेश के धनबाद के कुमारधुबी इलाके में बाघकुड़ी के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से यहां आया था।
साथ ही, उन्होंने बताया कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है, इनमें तब्लीगी जमात के और उसमें हिस्सा लेने वालों के संपर्क में आने के कारण राज्य में 25 लोग संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।