अररिया: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है, तो वहीं, कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए राज्य के बाहर से आए मजदूरों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने पर बुधवार की देर शाम घर जाने की इजाजत दे दी गई। बतादें कि, खोरागाछ पंचायत के 18 लोगों को मवि खोरागाछ मे 30 मार्च से रखा गया था। जिसके प्रथम कवारंटाइन अवधि चौदह दिन पूरे होने पर घर जाने की इजाजत दी गई है।
क्वारंटाइन केंद्र प्रभारी सह अंचलाधिकारी सिकटी रवि प्रसाद पासवान ने बताया कि, सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी उसे घर में भी अगले 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सक के जांच के बाद स्वस्थ्य पाये गए हैं। फिर भी अभी सबको होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।