बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। 5 और मामले बुधवार को सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य प्रमुख सचिव संजय कुमार ने दी।
वहीं राज्य के विभिन्न जिलों से पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि किर्गिजस्तान निवासी कुल 17 लोग पर्यटन वीजा पर भारत आए थे और वीजा नियम का उल्लंघन करते हुए धार्मिक प्रचार कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है।