आज देश के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जंयती है, इस अवसर पर सभी लोगों को घर में रहकर ही उन्हें नमन करने की अपील की गई है। डाॅ. भीमराव आंबेेडर की 129 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो संदेश के जरिए बाबा साहब को को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई नेताओं ने भी बाबा साहब को नमन किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बाबासाहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। इसके अलावा उन्होंने बाबा साहेब पर आधरित एक वीडियो भी साझा किया।
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भीमराव आंबेडकर की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। हमारे संविधान-शिल्पी डाॅक्टर आंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। आइए हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्ररेणा लेते हुए, उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लें।