लॉकडाउन तोड़कर सड़कों पर वाहन लेकर तफरीह करने वालों को अब महंगा पड़ेगा। पकड़े जाने पर पुलिस संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर देगी। मंगलवार से वाहन र्चेंकग के दौरान पुलिस गाड़ियों के कागजात ही नहीं बल्कि मास्क पहने हैं कि नहीं इसकी भी सख्ती के साथ जांच कर कार्रवाई करेगी। आईजी रेंज संजय सिंह व एसएसपी उपेंद्र शर्मा की ओर से इसके लिए सभी थानेदारों को कड़े निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
चेकिंग में 35 बाइक की गई सीज
राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को भी वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 255 वाहनों की जांच की। कागज नहीं होने व बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहे लोगों के वाहनों का चालान कर पुलिस ने दो लाख 35 हजार जुर्माना वसूला। लॉकडाउन तोड़ने व बिना कागज के घर से निकले 35 लोगों की बाइक सीज कर ली गई। यह कार्रवाई कोतवाली, गांधी मैदान, एयरपोर्ट, एसकेपुरी, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, जक्कनपुर, कंकड़बाग, कदमकुआं, पीरबहोर आदि थाना क्षेत्रों में सख्ती के साथ की गई।
लॉकडाउन तोड़ने में 72 एफआईआर
लॉकडाउन पर पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। आंकड़े बता रहे हैं कि पुलिस अब किसी रियात के मूड में नहीं है। सोमवार को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन से जुड़े 72 एफआईआर दर्ज की, जबकि 47 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक दिन में जुर्माने की रकम भी 49 लाख के करीब पहुंच गई। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, लॉकडाउन के बावजूद बिना किसी इमरजेंसी के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। सोमवार को 2652 गाड़ियों को जब्त किया गया।
अब तक 753 व्यक्ति किए गए गिरफ्तार
लॉकडाउन उल्लंघन में पूरे बिहार में 980 एफआईआर दर्ज की गई तथा 753 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, कुल जब्त की कई वाहनों की संख्या 18 हजार 470 हो गई है। इसके अलावा वाहन चालकों पर 4 करोड़ 14 लाख 29 हजार 811 रुपए का जुर्माना किया गया है। अभ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस पिछले दिनों तक लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस जुर्माना कर रही थी। पर सख्ती बरतते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है।
फ्लैग मार्च कर घर में ही रहने का दिया संदेश
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस रात-दिन पसीना बहा रही है। इस कड़ी में सोमवार को भी राजधानी के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मी हैंड हेडल माइक से अनाउंस करते हुए लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने का संदेश दे रहे थे। आईजी रेंज व एसएसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च सोमवार की देर शाम तीन बजे यह फ्लैग मार्च निकाला गया। इसकी अगुवाई सेक्टर डीएसपी व थाना प्रभारी कर रहे थे। कोतवाली, जक्कनपुर, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, पीरबहोर, एसकेपुरी, दीघा, एयरपोर्ट, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग, पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में यह फ्लैग मार्च प्रमुख बाजारों व गलियो-मोहल्लों से होकर गुजरा। पुलिस लोगों से सुरक्षित रहने के लिए घरों में ही रहने की अपील करते हुए आगे बढ़ रही थी। पुलिस का कहना था कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। सरकार के दिशा-निर्देशों व स्वास्थ्य विभाग के सुझावों का पालन करते हुए सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही पुलिस ने ऐसे लोगों को चेताया भी ।
बार-बार मना करने पर भी लोग वाहनों के साथ सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकने व उनके वाहनों की जांच कर कार्रवाई करने में पुलिस को पसीने बहाने पड़ रहे हैं। अब सरकार के निर्देश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी भी जद्दोजहद में जुट गये हैं। इसी कड़ी में आईजी रेंज व एसएसपी ने सभी थानेदारो और ट्रैफिक पुलिस को सख्ती के साथ वाहनों की र्चेंकग कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। जांच के दौरान पुलिस मास्क नहीं पहने लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।