सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोना संक्रमण महामारी केे चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लानेे वाली सभी याचिकाओं को फिलहाल चार सप्ताह के लिए टाल दिया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते विदेशों में रहने वाले बहुत से भारतीय वहां फंसे हुए है। इन्होंने सरकार से गुजरिश की है कि हमें जल्द से जल्द यहां से निकालकर भारत वापस लाएं। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहुत सी याचिकाएं दायर की गई हैं।
इन याचिकाओं में मांग की गई है कि वे सरकार को विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के निर्देश दें। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी दायर याचिकाओं को चार सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।