प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड के शहीदों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, मैं आज के दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मारे गए शहीदों को नमन करता हूं। हम उनकी वीरता एवं बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे।
गौरतलब है कि 1919 में ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर ब्रितानी बलों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में बैखाली मनाने के लिए एकत्र हुई भीड़ पर गोलियां चलाई थीं। जिसमें 400 लोगों की मौत हो गई थी और करीब हजारों लोग घायल हो गए थे।