छत्तरमांडू में क्वारंटाइन दो डॉक्टरों के खिलाफ लोगों से दुर्व्यवहार के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दोनों डॉक्टरों ने बोकारो के कोरोना मरीज का इलाज गोमिया स्थित होसिर के एक निजी नर्सिंग होम में किया था। इलाज के बाद दोनों डॉक्टर भुरकुंडा आए जिसके बाद दोनों को नौ अप्रैल को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालांकि इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव रही है। बोकारो के कोरोना पीड़ित की बाद में मौत हो गई।
वहां तैनात दंडाधिकारीके बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों डॉक्टरों के खिलाफ क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती अन्य लोगों ने शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि दोनों जहां-तहां थूक रहे हैं और लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। किसी भी तरीके से वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। रविवार को इन दोनों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नेगेटिव निकला डॉक्टरों का सैंपल: रविवार को दोनों संदिग्धों का भेजा गया सैंपल रिपोर्ट सदर अस्पताल को प्राप्त हुआ है। इसमें दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन इन दोनों को अभी छोड़ा नहीं जाएगा। दुबारा सैंपल इकट्ठा करके फिर से जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा। इस दौरान इन दोनों को यहां पर अभी और 10 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।