केंद्र सरकार नेे शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए है। और इस खतरनाक संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने आज सभी राज्यों और केंदशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर अस्पतालों में कार्यरत डाॅक्टरों व अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय केेे संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अगर लाॅकडाउन नहीं किया गया होता तो कोविड-19 के मामलों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई होती और 15 अप्रैल तक देशभर में 2 लाख मामले सामने आए गये होते।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के हाॅटस्पाॅट की पहचान करने के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट की कोई कमी नहीं है।