आज पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रही है। दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17 लाख से ज्यादा लोग इससेे संक्रमित है।
अमेरिका की बात करें तो वहां स्थिति गंभीर होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में रिकार्ड 2,108 लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही मृतकों की संख्या 18,000 के पार पहंुच गई हैं। अमेरिका में संक्रमण के मामले 5 लाख से ज्यादा हो गए है।
स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना होने वाली मौतों के आकंड़ो में गिरावट आई है। शनिवार को स्पेन में 510 लोगों की मौत हो गई है जो कि पिछले दिनों हुई मौत से कम है। वहीं ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से शनिवार को 125 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही पश्चिम एशिया के सबसे अधिक प्रभावित देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 4,357 तक पहंुच गई है।