कोरोना वायरस फैलने के बाद देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद दिल्ली जैसे शहर से कई लोगों ने घरों के लिए पलायन किए।
कई लोग पैदल भी अपने घरों की ओर रवाना हुए। लॉकडाउन के बाद केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए और लोगों के खाने के लिए अलग-अलग जगहों पर इंतजाम किए गए।
लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के लिए बिहार सरकार ने भी कुछ जरूरी कदम उठाए हैं जिनमें लोगों के खाते में 1,000 हजार रुपये देने जैसी कदम शामिल है।